Saturday, October 16, 2010

नकली मावा व मिलावटी घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

  • सैनीपुरा में आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
  • 300 किलो नकली मावा व 40 किलो नकली घी bramad

                एस पी को स्पेशल टीम ने एस आइ सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सिसाय रोड पर स्थित सैनीपुरा के एक मकान में नकली मावा व नकली देसी घी बनाते हुए सैनीपुरा निवासी विजय सैनी को रंगे हाथों पकड़ा जिसके कब्जे से करीब 300 किलो नकली मावा व करीब 40 किलो नकली घी बरामद किया |इसके अलावा नकली मावा बनाने वाले केमिकल आदि भी बरामद किये हैं |
                विजय सैनी बाकायदा नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री पिछले करीब ढाई साल से बेखोफ चला रहा था |मौके पर पहुंचे  ए एस पी अभिषेक गर्ग ने बताया की पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर यह चाप मारा गया हैं |उन्होंने बताया की पुलिस ने त्योहारों के मद्देनज़र लोगों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए नकली घी व नकली मावा बनाने वालों पर नकेल कसी हैं |पुलिस ने मौके पर नकली मावा बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन , रंगकाट , दूध पावडर व चाक मिटटी पावडर आदि कई प्रकार के रसायन बरामद किये हैं जिनके सेवन से आम जनता के सवास्थ्य पर कुप्रभाव छोड़ते हैं |उन्होंने बताया की नकली मावा इनको काफी सस्ता तैयार हो जाता है जिसे यह लोग काफी मुनाफा लेकर सप्लाई करते हैं |विजय के अनुसार वह अपना सारा माल बहादुरगढ़ में परम मिठाई की दुकानपर बेचता हैं जिसकी सप्लाई वह हफ्ते में दो बार करता हैं तथा नकली देसी घी वह आस पास के शेत्रमें बेच देता  हैं |पुलिस ने आवश्यक वास्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चान बीन शुरू कर दी हैं |       

No comments:

Post a Comment