करण जौहर की ‘वी आर फैमिली’ फिल्म हालांकि विदेशी लोकेशन, आकषर्क परिधान और संवादों से सजी हुई है, लेकिन इसमें कुछ भी नयापन नहीं है. इस फिल्म से निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत की है. यह फिल्म वर्ष 1998 में आयी जूलिया रॉबर्टस और सुसान सरांडोन की ‘स्टेप मॉम’ के पृष्ठभूमि पर बनी है.
फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में की गयी है, जिससे इसके दृश्य काफी आकषर्क हैं. फिल्म का कथानक और अधिकांश संवाद ‘स्टेप मॉम’ फिल्म से लिया गया है जिसे भारतीय रंगों में रंगा गया है. इस फिल्म की कहानी माया (काजोल) उसके तलाकशुदा पति अमन (अर्जुन रामपाल) और उनके तीन बच्चे एलिया (अंचल मुंजाल) अनुष्का (नोमीनाथ गिनसबुर्ग) और अंजलि (दिया सोनेचा) की है.
माया और अमन तीन वर्ष से एक-दूसरे से अलग होने के बाद खुशी से अपने परिवार और बच्चों के साथ रह रहे हैं. कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब अमन अपनी गर्लफ्रेंड श्रेया (करीना कपूर) से बच्चों को मिलवाता है. बच्चे श्रेया को पसंद नहीं करते हैं. माया भी अपने बच्चों की जिंदगी में श्रेया के आने से खुश नहीं होती है, लेकिन जब माया को लगता है कि उसके पास ज्यादा समय नहीं है तब वह अनिच्छा से श्रेया को जगह देने का फैसला करती है.|
फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में की गयी है, जिससे इसके दृश्य काफी आकषर्क हैं. फिल्म का कथानक और अधिकांश संवाद ‘स्टेप मॉम’ फिल्म से लिया गया है जिसे भारतीय रंगों में रंगा गया है. इस फिल्म की कहानी माया (काजोल) उसके तलाकशुदा पति अमन (अर्जुन रामपाल) और उनके तीन बच्चे एलिया (अंचल मुंजाल) अनुष्का (नोमीनाथ गिनसबुर्ग) और अंजलि (दिया सोनेचा) की है.
माया और अमन तीन वर्ष से एक-दूसरे से अलग होने के बाद खुशी से अपने परिवार और बच्चों के साथ रह रहे हैं. कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब अमन अपनी गर्लफ्रेंड श्रेया (करीना कपूर) से बच्चों को मिलवाता है. बच्चे श्रेया को पसंद नहीं करते हैं. माया भी अपने बच्चों की जिंदगी में श्रेया के आने से खुश नहीं होती है, लेकिन जब माया को लगता है कि उसके पास ज्यादा समय नहीं है तब वह अनिच्छा से श्रेया को जगह देने का फैसला करती है.|
No comments:
Post a Comment