मुंबई २५ अक्तूबर ( निधि )|जिस तरह से रिलायंस कंपनी के आईपीओ दुनिया में तूफ़ान मचाकर रख दिया था |उसी प्रकार कोल इंडिया भी अपने आइपीओ बाज़ार में उतारकर शेयर मार्किट में हडकंप मचाने वाली हैं लेकिन कोल इंडिया की और से आशा की जा रही हैं कि इन शेयरों के आबंटन के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों कि तिजोरी नकदी से लबखब भरी होगी|
कंपनी के आइपी ओ में शेयरों के लिए भारी होड़ थी और निवेशकों ने अच्छे खासे शेयर खरीदें हैं ||संस्थागतो ने कोल इंडिया में अभी तक १.२१ करोड़ लाख रुपये लगा दिए हैं |बाज़ार में हिस्सा लेने वालों का मानना है कि इन पैसों का कुछ हिस्सा भारतीय ,शेयर बाजारों में लगने वाला हैं और कुछ विशेषज्ञों का मानना हैं कि पूरी कंपनी के अगले आइपीओ के लिए बचाकर रखी जाएगी |
कोल इंडिया के निर्गम का मूल्य सरकार जल्द ही तय करेगी |कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण मापा जाये तो यह लगभग १.५५ लाख करोड़ रूपये होगा |इसके बाद यह सातवी सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी बन जाएगी |
संस्थागत निवेशकों ने इस निर्गम में १.२१ लाख करोड़ रुपये कि बोली लगाई हैं और ६९६६ करोड़ रुपये के शेयर ही आबंटित किये जाने हैं |इस तरह उनके पास १.१३ लाख करोड़ रुपये बचेंगे|
No comments:
Post a Comment