सिरसा २९ अक्टूबर (मनप्रीत,नरेंदर,हरविंदर,बेअंत ) खेरपुर और वेघ्वाला गावों के किसानो को आज शहर के लघुसचिवालय के बाहर धरना लगाये हुए 32 दिन हो चुके है|लेकिन अभी तक सरकार के कानो तक जू तक नहीं रेंगती दिखाई पड़ रही है|
जब हमने जनकल्याण समिति के सदस्यों एडवोकेट अमरिंदर जीत सिंह, दर्शन सिंह और अमरजीत सिंह से बात कि तो उन्होंने बताया कि बीती 18 तारीख को संसद अशोक तंवर के साथ शहर के उपायुक्त सिजी राजिनिकान्थन भी उनके पास आये थे ,वो उन्हें जल्द ही कुछ हल करने का आश्वासन देकर चले गए लेकिन उसके बाद फिर कोर्ट भी उनकी सुध लेने नहीं आये|
किसानो का कहना है कि अगर सरकार अधिग्रहण करना ही चाहती हैं तो उपजाऊ भूमि को क्यों हथिया रही है |अगर सरकार ने अपना अपना रवैया नहीं बदला तो उनका आन्दोलन जारी रहेगा और वे सरकार कि मनमानियों को बर्दास्त नहीं करेंगे |
No comments:
Post a Comment